सूरत, जुलाई 8 -- सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब इंडिगो की फ्लाइट 6E784 सूरत से जयपुर के लिए उड़ान भरने को तैयार थी। शाम 4:20 बजे टेकऑफ की तैयारी में जुटी इस फ्लाइट पर अचानक हजारों मधुमक्खियों का झुंड टूट पड़ा। ये मधुमक्खियां विमान के लगेज गेट पर इस कदर जम गईं कि उड़ान को रोकना पड़ गया। यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ के लिए यह घटना किसी हैरानी से कम नहीं थी।धुआं और पानी से मधुमक्खियों को भगाने की कवायद मधुमक्खियों के झुंड को हटाने के लिए एयरपोर्ट कर्मचारियों ने पहले धुएं का सहारा लिया, लेकिन मधुमक्खियां टस से मस नहीं हुईं। इसके बाद पानी की बौछार का उपयोग किया गया, पर मधुमक्खियों की संख्या बढ़ती ही जा रही थी। हालात को देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने पानी की तेज धार से मधुमक्खि...