नई दिल्ली, मई 30 -- टेक ब्रैंड Apple ने भारत को अपना मैन्युफैक्चरिंग हब बना दिया है और अप्रैल, 2025 में यहां से अमेरिका को रिकॉर्ड 29 लाख iPhone यूनिट्स एक्सपोर्ट किए। नई रिपोर्ट में पता चला है कि भारत में बन रहे आईफोन मॉडल्स को विदेश में बेचा जा रहा है। हालांकि, जहां एक ओर Apple चीन से अपनी प्रोडक्शन डिपेंडेसी को कम करते हुए भारत का रुख कर रहा है, वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस स्ट्रेटजी को लेकर असहमति जता चुके हैं। Omdia की रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल पहले तक चीन से अमेरिका को 37 लाख के करीब iPhones भेजे जाते थे, जो अब घटकर केवल 9 लाख यूनिट रह गए हैं। इसके उलट भारत से भेजी गई यूनिट्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। यह साफ संकेत है कि ऐपल अब चीन से प्रोडक्शन हटाकर भारत को अपना प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग बेस बनाने में जुटा है। नई रिपोर...