नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की सबसे सस्ती कारों में शुमार निसान मैग्नाइट का नया CNG वैरिएंट लॉन्च हो गया है। निसान मैग्नाइट को अब मैनुअल और AMT (ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन) ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाएगा। इसके सभी वैरिएंट में रेट्रो-फिट CNG किट को फिट करने की सुविधा मिलेगा। ये किट अब निसान के डीलरशिप पर उपलब्ध है। GST 2.0 के बाद CNG किट की कीमत में लगभग 3,000 रुपए तक की कमी आई है। अब यह किट 71,999 रुपए में उपलब्ध है। निसान मैग्नाइट में जहां पहले CNG फिलिंग इंजन कंपार्टमेंट में की जाती थी, तो अब CNG फिलिंग वाल्व को फ्यूल फिलिंग लिड में शिफ्ट कर दिया गया है। इसकी वजह से इसका इस्तेमाल और भी आसान हो गया है। मैग्नाइट CNG पर कंपनी 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है। CNG वैरिएंट के लिए यह वारंटी काफी महत्वपूर्ण है, ...