नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- भारत में GST 2.0 लागू होने के बाद पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में जबरदस्त हलचल मच गई है। टैक्स दर 28% से घटकर अब सिर्फ 18% रह गई है। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को नई कार खरीदते समय मिल रहा है। टोयोटा ने भी कीमतें घटाई है, जिसके चलते किफायती और प्रैक्टिकल 7-सीटर एमपीवी टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion) अब पहले से कहीं ज्यादा सस्ती हो गई है। टोयोटा ने रुमियन (Rumion) के सभी वैरिएंट्स की नई कीमतें जारी कर दी हैं। आइए जानते हैं कौन-सा मॉडल अब कितनी कीमत में मिलेगा और किस वैरिएंट पर सबसे ज्यादा बचत होगी। यह भी पढ़ें- GST कट + फेस्टिव ऑफर: अब Rs.200000 तक सस्ती हो गई टाटा नेक्सनGST कटौती के बाद टोयोटा रुमियन की नई कीमतें यह भी पढ़ें- इस 5-स्टार सेफ्टी वाली इस मारुति कार पर आया हजारों रुपये का डिस्काउंट अगर आप एक 7-सीटर फैमिली कार ...