नई दिल्ली, अगस्त 3 -- 2025 का जुलाई महीना होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India-HMSI) के लिए ऐतिहासिक बन गया है। होंडा इस महीने 5.15 लाख यूनिट्स बेच हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को पीछे छोड़ते हुए देश का नया नंबर-1 टू-व्हीलर ब्रांड बन गया है। पिछले महीने हीरो की सिर्फ 4,49,755 यूनिट्स ही सेल हुईं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 6 एयरबैग ने किया कमाल, मारुति की छोटी कारों की डिमांड में 7% का इजाफाबिक्री के आंकड़े -होंडा Vs हीरो यह भी पढ़ें- मारुति, टाटा, हुंडई, महिंद्रा इस फेस्टिव सीजन ला रही ये 4 धांसू SUVइयर-ऑन-इयर (YoY) ग्रोथ जुलाई 2024 की तुलना में जुलाई 2025 में 6.68% की बढ़त दर्ज की गई। घरेलू बिक्री में 6.20% और निर्यात में 11.52% की ग्रोथ हुई। जून 2025 के मुकाबले जुलाई में ...