नई दिल्ली, अगस्त 24 -- महिंद्रा ने अपने Freedom_NU इवेंट में BE 6 Batman Edition लॉन्च करके ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। शुरुआत में इस इलेक्ट्रिक SUV के सिर्फ 300 यूनिट्स बनाने का प्लान था लेकिन जबरदस्त डिमांड को देखते हुए कंपनी ने प्रोडक्शन बढ़ाकर 999 यूनिट्स कर दिया। खास बात यह रही कि जैसे ही इसकी बुकिंग शुरू हुई, मात्र 135 सेकंड में सभी यूनिट्स सोल्ड आउट हो गईं। यह लिमिटेड एडिशन महिंद्रा ने वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के साथ मिलकर तैयार किया है और इसका डिजाइन हॉलीवुड की सुपरहिट The Dark Knight Trilogy से इंस्पायर्ड है।कुछ ऐसी है डिजाइन महिंद्रा की नई BE 6 बैटमेन एडिशन का एक्सटीरियर देखने लायक है। पूरी बॉडी पर कस्टम सैटिन ब्लैक फिनिश दी गई है जो दूर से ही प्रीमियम लुक देती है। इसके साथ Alchemy Gold में पेंटेड सस्पेंशन और ब्रेक कै...