वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 17 -- यूपी के गोरखपुर में गजब हो गया। छह लड़के आधी रात को ट्रक पर सवार होकर शहर घूमने निकल पड़े। लड़कों ने सड़क पर खूब उत्पात मचाया। सामने पुलिस आई तो उसे भी कुचलने का प्रयास कर दिया। करीब दो किलोमीटर आगे पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर ट्रक रोकने की कोशिश की तो उसे भी तोड़ते हुए निकलने लगे। हालांकि इसी दौरान ट्रक का एक पहिया फंस गया और ट्रक रुक गया। तब जाकर पुलिस ने चैन की सांस ली। घटना रात के करीब सवा बारह बजे की है। एक ट्रक, गोरखपुर विश्वविद्यालय चौराहे से मोहद्दीपुर की ओर जा रहा था। ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी। ट्रक पर लड़के सवार थे। प्रेशर हार्न बजाते हुए ट्रक पुलिस पार्टी की ओर बढ़ गया। पुलिस ने टॉर्च और रोड लाइट की रोशनी में ट्रक को रोकने का इशारा किया। इस पर ड्राइवर ने ट्रक रोकने की बजाए रफ्तार और बढ़ा दी। ट्रक त...