विदिशा, जुलाई 8 -- मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें विदिशा जिले के एक कांस्टेबल ने 12 साल तक बिना एक भी दिन ड्यूटी किए 28 लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी हासिल की। यह सनसनीखेज खुलासा तब हुआ, जब 2023 में 2011 बैच की वेतन समीक्षा के दौरान पुलिस विभाग की नींद खुली।भर्ती तो हुई, लेकिन ड्यूटी से गायब साल 2011 में अभिषेक उपाध्याय मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुआ। उसे भोपाल पुलिस लाइन्स में तैनाती मिली और फिर सागर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया। लेकिन अभिषेक ने न तो ट्रेनिंग पूरी की और न ही कभी ड्यूटी जॉइन की। इसके बावजूद, उसका नाम विभाग के रिकॉर्ड में रहा और हर महीने उसकी सैलरी बैंक खाते में जमा होती रही।12 साल की चुप्पी, 28 लाख का खेल अभिषेक ने 144 महीनों तक बिना किसी...