शहडोल, अगस्त 28 -- मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की ग्राम पंचायत में शासकीय राशि में हेराफेरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आमतौर पर होने वाली एक फोटोकॉपी की कीमत 2 रुपए के करीब होती है, लेकिन शहडोल जिले की पंचायत में 2 रुपये की फोटोकॉपी के 2 पन्नों का बिल 4 हजार रुपये आया है। इसका बिल भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके पहले 14 किलो ड्राइफूड ओर 24 लीटर आइलपेन्ट के बिल के घोटाले सामने आ चुके हैं। हैरानी की बात तो ये है कि फोटोकॉपी के इस बिल की जानकारी सरपंच को भी नहीं है। दूसरी ओर पंचायत सचिव का कहना है कि मेरी ड्यूटी के समय भुगतान नही हुआ है,पहले के सचिव ने किया होगा। हालांकि इस पूरे मामले में कलेक्टर का कहना है कि दर लिखने में मिस्टेक हुई होगी इसका सही जबाब तो पंचायत ही दे पाएगा। ये शहडोल जिले के जयसिंह नगर जनपद पंचायत की कुदरी ग्...