पटना, दिसम्बर 5 -- युवाओं पर ऑनलाइन गेम्स की खुमारी किस कदर चढ़ी है। जिसकी बानगी देखने को मिली एक वायरल वीडियो में। जब शादी के मंडप में बैठा दूल्हा मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने में बिजी दिखा। वहीं दुल्हन भी ये देख दंग रह गई। एक तरफ शादी की रस्में चल रहीं थी। दूसरी तरफ दूल्हा फ्री फायर गेम में व्यस्त दिखा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो बिहार के नवादा जिले का बताया जा रहा है। जिस पर यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं। शादी की रस्में चल रही हैं। और दूल्हा मोबाइल पर गेम खेलने में जुटा हुआ है। ऐसा लग रहा है कि मानो उसे रस्मों से कुछ लेना देना ही नहीं है। वहीं दुल्हन भी ये सब देखकर हैरान लग रही है। पीछे ...