रांची, जुलाई 10 -- झारखंड में सीसीएल के द्वारा 417 एकड़ वन भूमि की प्रकृति बदलकर जमीन घोटाले का खुलासा सीआईडी ने किया है। सीआईडी ने जांच के बाद जमीन घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज करने की अनुमति मांगी है। सीआईडी ने जांच में पाया है कि हजारीबाग के केरेडारी के मौजा पचडा चट्टी, बरियातू, बुकरू, सिजुआ, जोरदाग में सीसीएल के द्वारा चंद्रगुप्त परियोजना के लिए जमीन का उपयोग किया जा रहा है।इस तरह से किया गया घोटाला जांच में पाया गया है कि बड़े पैमाने पर जमीन के दस्तावेज के साथ छेड़छाड़, अनियमित तरीके से कागजों के व्यवहार व कुटरचना के जरिए जमीन हासिल की गई। सीआईडी के प्रस्ताव पर डीजीपी की सहमति के बाद पूरे मामले में सीआईडी थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी। हजारीबाग निवासी शशिकांत सोनी की शिकायत पर सीआईडी ने जांच की है। पूरे मामले में हजारीबाग डीसी कार्यालय...