निशि कान्त | रांची, जुलाई 14 -- भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता इंद्रजीत कुमार उर्फ अनिल टाइगर हत्याकांड में मामले के अनुसंधान पदाधिकारी ने जांच पूरी करते हुए पांच आरोपियों को खिलाफ सीजेएम कोर्ट में घटना के एक सौ एक दिन बाद चार्जशीट दाखिल की गई है। दाखिल चार्जशीट में पुरानी रांची निवासी जिशान अख्तर उर्फ जिशू उर्फ अफरीदी उर्फ सरदार, पुंदाग निवासी अमन सिंह, किशोरगंज निवासी मनीष कुमार चौरसिया, हिंदपीढ़ी के सेकेंड स्ट्रीट निवासी अजय रजक उर्फ गोलू उर्फ चुसी और थड़पखना के रहने वाले रोहित वर्मा का नाम शामिल है।पांचों आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में घटना के एक सौ एक दिनों के बाद दाखिल की गई चार्जशीट को हत्या, आपराधिक साजिश रचने और आर्म्स एक्ट की धारा के तहत दाखिल किया गया है। पांचों आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार किशोरगंज...