नई दिल्ली, मई 13 -- महिंद्रा की पॉपुलर ऑफ-रोडिंग एसयूवी थार लगातार भारतीय मार्केट में बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 में पहली बार महिंद्रा थार ने 10,000 यूनिट से ज्यादा की मंथली बिक्री के आंकड़े को पार किया। कंपनी के अनुसार, महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को इस दौरान कुल 10,703 नए ग्राहक मिले। इनमें 10,040 ग्राहकों ने डीजल वैरिएंट जबकि 663 ग्राहकों ने पेट्रोल वैरिएंट को चुना। बता दें कि बिक्री में 3-डोर महिंद्रा थार के अलावा 5-डोर रॉक्स भी शामिल है। यह भी पढ़ें- इस इलेक्ट्रिक कार ने मचाया तहलका, नेक्सन और पंच EV को पीछे छोड़ बनी नंबर-1दमदार इंजन से लैस है महिंद्रा थार अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा थार में ग्राहकों को तीन इंजन का ऑप्शन मिलता है। इनमें 1.5-लीटर क...