नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- स्कोडा इंडिया ने इसी हफ्ते अपनी नई ऑक्टेविया RS के लिए बुकिंग खोली थी। ग्राहकों को इसे बुक करने के लिए टोकन के तौर पर 2.50 लाख रुपये देने थे। हालांकि, इस कार के लिए मिली सभी 100 यूनिट्स इंडिया में देखते ही देखते बुक हो गईं। बता दें कि ये कार इंडिया में फुल इम्पोर्ट होकर आएगी। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 50-55 लाख रुपये के आस-पास रहने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी 17, अक्टूबर को इसकी ऑफिशियल कीमत का ऐलान करेगी। आइए जानते हैं स्कोडा की इस कार के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।दमदार है पावरट्रेन नई स्कोडा ऑक्टेविया RS पहले से ज्यादा पावरफुल अवतार में आई है। इसमें 2.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 261bhp की जबरदस्त पावर और 370Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि 7-स्पीड DSG डुअल-...