ग्वालियर, नवम्बर 5 -- सोचिए आपने ट्रेन के एसी कोच में बुकिंग की और सीट कंफर्म हो गई है। आप खुशी-खुशी स्टेशन पहुंचते हैं। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन तो आती है, लेकिन उसमें आपका कोच नहीं लगा है। जी हां, हैरान कर देने वाली ऐसी ही एक ताजी घटना सामने आई है। ट्रेन का नाम है, यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस। इस ट्रेन के लिए एक कोच की बुकिंग खुद रेलवे ने की थी, लेकिन ट्रेन में बोगी लगाना भूल गए। गलती का पता चलते ही ट्रेन को ग्वालियर में रोकना पड़ा और आनन फ़ानन मे यहाँ उसमें एक कोच जोड़ा गया। बताया गया कि यह मामला यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का है। इसके लिये रेलवे ने एक अतिरिक्त कोच की बुकिंग तो कर ली, लेकिन जब ट्रेन दिल्ली से चली तो उसमें जोड़ना ही भूल गए। इसके यात्री जैसे-तैसे दूसरे डिब्बो में घुसे। जब यात्रियों ने सीट नहीं मिलने की शिकायत की, तब...