प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- यातायात पुलिस की चालान प्रक्रिया कई बार वाहन चालकों को परेशान कर देती है। ऐसा ही एक मामला शहर के जार्जटाउन निवासी निजी कंपनी के सहायक प्रबंधक से जुड़ा सामने आया है। उनके बेटे की बाइक घर पर खड़ी है। जबकि, तीन दिसंबर को नोएडा में बिना हेलमेट बाइक चलाने के आरोप में एक हजार रुपये का चालान कटने का मैसेज आया है। नोएडा के डीसीपी यातायात से मामले की शिकायत की गई है। जार्जटाउन निवासी सुप्रियो बनर्जी ने बताया कि उनका बेटा श्रीजॉय बनर्जी यूपीएससी की तैयारी करता है। उसकी बुलेट घर पर ही खड़ी है। वह तीन नवंबर को नोएडा गया ही नहीं था। जबकि, मोबाइल पर बुलेट के नंबर पर बिना हेलमेट के आरोप में एक हजार रुपये का चालान कटने का मैसेज आ गया। श्रीजॉय बनर्जी ने बताया कि इसकी जानकारी होने पर प्रयागराज के एडीसीपी यातायात से शिकायत की गई है। ...