देहरादून, जून 18 -- कार-बाइक से स्टंट-हुड़दंग करने के आरोपी पकड़े जाने के बाद कुछ घंटे में ही छूट जा रहे हैं। अपनी और दूसरों की जान के लिए खतरा बनने वाले ऐसे आरोपियों को जेल भेजने का प्रावधान कानून में नहीं है, जिससे इनकी मनमानी हावी है। पिछले ढाई महीने में देहरादून में सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में ऐसी वीडियो-रील सामने आई, जहां देहरादून की सड़कों पर युवाओं ने वाहनों पर स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाए। सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवा ऐसा करते हैं। वायरल होने के लिए इन युवाओं को कानून का भी डर भी नजर नहीं आता है। इसी कारण ऐसा करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर युवाओं के हुड़दंग और स्टंटबाजी की रील पुलिस तक पहुंचती है तो पुलिस भी ऐसा वाहनों को सीज कर चालकों का चालान करने तक सीमित रहती है। कुछ मामलों में वाहन चालकों क...