अनंत मिश्रा लखनऊ, दिसम्बर 18 -- दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच जब-जब इकाना स्टेडियम में मैच होने को हुए, कोई न कोई संकट जरूर आया। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मुकाबले के तीन मौके आए। बुधवा को तीसरा मौका था जब कोहरे के कारण टॉस भी नहीं हो सका और काफी इंतजार के बाद भी मैच रद्द करना पड़ा है। पहली दफा दक्षिण अफ्रीका को इकाना में खेलने का मौका अप्रैल 2020 में मिलना था। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मुकाबले की मेजबानी इकाना को मिली थी। तब कोरोना संक्रमण शुरू हुआ था। मैच की तैयारियां पूरी हो गई थीं। ऐन एक दिन पहले जिला प्रशासन ने मैच रद्द करवा दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम कई दिन तक होटल में कैद रही। दूसरी दफा अक्तूबर 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मैच की मेजबानी फिर इकाना को मिली। मैच वाले दिन इतनी तेज बारिश हुई कि मैच रद्द...