अमरोहा, नवम्बर 10 -- जोया, संवाददाता। शादीशुदा ग्राम प्रधान का दिल पंचायत सहायक युवती पर आ गया। दोनों के बीच इश्क परवान चढ़ा तो चर्चे गांव में आम होने लगे। लिहाजा, गांव में बदनामी होने पर युवती के परिजनों ने तीन महीने पहले उसके घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी। इतना ही नहीं झट मंगनी-पट ब्याह की कहावत चरितार्थ करते हुए रिश्तेदारी में एक युवक से रिश्ता भी तय कर दिया। 20 दिन बाद गांव में बारात आनी थी लेकिन इससे पहले वह घर में रखी नकदी व जेवर समेट अपने प्रेमी ग्राम प्रधान संग फरार हो गई। तलाशने में नाकाम रहे पिता ने मामले में ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, ग्राम प्रधान की पत्नी ने भी पुलिस स्तर पर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। चर्चाओं में बना यह मामला जोया ब्लॉक की एक...