मेरठ, जुलाई 25 -- यूपी के मेरठ में बेहद दुस्साहसिक वारदात सामने आई है। ऐसा लगता है कि यूपी पुलिस का हाफ एनकाउंटर भी उनके दिलों में खौफ पैदा नहीं कर पा रहा है। पुलिस और कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए मनचलों ने वैन से जा रहीं छात्राओं से अश्लील हरकतें कीं। ड्राइवर ने विरोध किया तो आगे बाइक लगाकर वैन रुकवा ली। ड्राइवर को वैन से बाहर खींच लिया और सरेराह डंडे और लात घूंसे से उसकी पिटाई की। इस दौरान आसपास खड़े लोग मुंह ताकते रहे। किसी तरह हिम्मत करके दो युवकों ने बीच-बचाव किया और ड्राइवर को मनचलों के बचाया। इसी दौरान भीड़ जुटने लगी तो मनचले फरार हो गए। पूरी घटना का वीडियो किसी ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई है। कसेरू बक्सर निवासी संजीव ईको वैन ...