नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- Apple के AirPods अपने दमदार साउंड के लिए पॉपुलर हैं। चाहे iPhone हो या फिर Android हर कोई दमदार साउंड के लिए एयरपॉड्स लेना चाहता है। अच्छी बात यह है कि वर्तमान जनरेशन का AirPods 4 मॉडल 1 मई शुरू होने वाली Amazon Great Summer Sale में 10 हजार से कम कीमत में मिलेंगे। सेल में AirPods Pro भी बड़े डिस्काउंट पर मिलेंगे। चलिए डिटेल में जानते हैं क्या है डील10 हजार से कम में AirPods अमेजन सेल से आप 10,000 रुपये से कम कीमत में AirPods 4 स्टैंडर्ड खरीद सकते हैं, जो ऐप्पल के क्लासिक ओपन-ईयर, टिप-लेस डिजाइन की पेशकश करते हैं। बता दें कि भारत में लॉन्च के समय इसकी कीमत 12,900 रुपये थी और सेल में यह ऑफर के बाद 9,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। ANC सपोर्ट वाला AirPods 4 मॉडल ऑफर के बाद 15,499 रुपये में मिलेगा। हालांकि, इनमें...