नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- भारतीय शेयर बाजार में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड ने पिछले तीन सालों में निवेशकों को 5,593% का अविश्वसनीय रिटर्न दिया है, जो इसे टॉप परफॉर्मर बनाता है। वर्तमान कीमत 1,211 रुपये पर पहुंची कंपनी का मूल्य तीन साल पहले महज 553 रुपये था, जो इस उछाल को दर्शाता है। स्टील और माइनिंग सेक्टर में मजबूत प्रदर्शन के दम पर यह ग्रोथ हासिल हुई।आयरन ओर वॉल्यूम और स्पंज से धमाकेदार ग्रोथ लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी ने तीन साल में 5,593% रिटर्न दिया, मुख्यतः महाराष्ट्र के सबसे बड़े हाई-ग्रेड आयरन ओर माइनिंग लीज (2057 तक) से प्रेरित। H1FY25 में आयरन ओर और स्पंज आयरन वॉल्यूम व रियलाइजेशन में 26% YoY रेवेन्यू ग्रोथ और 37% EBITDA बढ़ोतरी हुई, जो PAT को 30% ऊपर ले गई। कंपनी का ROE मजबूत रहा और लॉन्ग-टर्म स्टील डिमांड ने इसे फायदा पहुंचा...