नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Anthem Biosciences Ltd IPO Listing: भले ही शेयर बाजार में आज गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा है। लेकिन इसके बावजूद एंथम बायोसाइसेंज की मजबूत लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयरों की बीएसई में लिस्टिंग 26.85 प्रतिशत के प्रीमियम या फिर 153.05 रुपये की बढ़त के साथ 723.05 रुपये पर हुई है। वहीं, एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 26.86 प्रतिशत या फिर 153.10 रुपये के बढ़त के साथ 723.10 रुपये पर हुई है। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर एनएसई में 740 रुपये के लेवल को 10 बजे क्रॉस कर गए थे। बता दें, ग्रे मार्केट से पहले ही मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे। यह भी पढ़ें- आज खुल रहे हैं ये 2 कंपनियों के IPO, एक का ग्रे मार्केट में दबदबा14 जुलाई को खुला था आईपीओ Anthem Biosciences Ltd का आईपीओ 14 जुलाई से 16 जुलाई तक रिटेल निवेशकों के लिए ख...