नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ओप्पो दमदार कैमरे वाले फोन लाने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Oppo Find X9 Series की, जिसे ओप्पो फाइंड X8 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने ओप्पो फाइंड X8 और फाइंड X8 प्रो को पिछले साल नवंबर में भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। ब्रांड अगले हफ्ते नए फाइंड X8 अल्ट्रा, फाइंड X8s और फाइंड X8s+ फोन लाने की तैयारी कर रहा है। इनके लॉन्च से पहले ही अगली पीढ़ी के ओप्पो फाइंड X9 सीरीज फोन की डिटेल ऑनलाइन सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे के साथ आएगी।200 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ आएंगे नए मॉडल गैजेट्स360 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वीबो पर टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचु ने दावा किया है कि ...