नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- MG मोटर्स की नवंबर 2025 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी को पिछले महीने सालाना और मासिक आधार पर डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 6 मॉडल बेच रही है। जिसमें अब नई हेक्टर शामिल हो चुकी है। कंपनी के लिए हर बार की तरह एक बार फिर विंडसर EV ने शानदार प्रदर्शन किया। सालाना आधार पर इसे 28% की शानदार ग्रोथ मिली। वहीं, इस अकेली कार के पास कंपनी का 70% मार्केट शेयर रहा। यानी 100 में से 70 लोगों ने इस कार को खरीदा। चलिए एक बार कंपनी के सेल्स ब्रेकअप को देखते हैं। MG कार के मॉडल वाइज ईयरली सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो विंडसर की नवंबर 2025 में 4,025 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर 2024 में इसकी 3,144 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 881 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 28.02% की ग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 69....