नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- शानदार डील्स का मौसम शुरू हो गया है क्योंकि अक्सर त्योहारों के काफी डिस्काउंट का खुलासा होता है। यहां हम आपको एक Amazon मिलने वाली एक ऐसी ही धमाकेदार ऑफर स्मार्ट टीवी डील के बारे में बता रहे हैं। Vu Vibe Series का 50-इंच 4K QLED Smart Google TV अभी अमेजन पर 30,000 रुपये से भी कम में उपलब्ध है। यह ऑफर फेस्टिव सेल से पहले देखने को मिल रहा है और बजट-फ्रेंडली स्मार्ट टीवी की सर्च कर रहे लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन रहा है। इस टीवी की खासियत है इसकी 4K QLED डिस्प्ले और बढ़िया कलर कॉन्ट्रास्ट है जो फिल्में देखने या गेमिंग के लिए अच्छा एक्सपीरियंस देती है। साथ में Google TV प्‍लेटफॉर्म, Voice Control via Google Assistant, HDR10 और Dolby Vision सपोर्ट इसे घर पर सिनेमाई अनुभव जैसा बना देते हैं। VU 50 inches GloQLED Series 4K...