कानपुर, अक्टूबर 9 -- कानपुर। अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में कानपुर की बेटियों ने जलवा बिखेरा। 'इमैजिन यू आर ओशन' विषय पर रजवी, अनन्या और आराध्या ने गजब की प्रतिभा दिखाई। इसी के साथ ही तीनों बेटियों ने उप्र की सबसे अव्वल प्रतिभागी होने का गौरव हासिल किया। विजेता बेटियों को गुरुवार को डाक विभाग के अधिकारियों ने चेक भेंटकर सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन यूनिवर्स पोस्ट यूनियन (यूपीयू) ने किया था। यूपीयू प्रत्येक वर्ष इंटरनेशन लेटर राइटिंग कॉम्पिटीशन फॉर यंग पिपल का आयोजन करता है। इस साल प्रतियोगिता में एशिया और पेसेफिक देशों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। विश्व डाक दिवस पर पत्र लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। डाक विभाग के उप्र परिमंडल से करीब 10 हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इनमें अव्वल...