नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- टोयोटा इस महीने अपने पोर्टफोलियो में शामिल पिकअप ट्रक हिलक्स पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, इस महीने इसे खरीदते हैं तब ग्राहकों को 1 लाख रुपए का ईयरएंड डिस्काउंट मिलेगा। इस ट्रक पर मिलने वाला ये साल का सबसे शानदार डिस्काउंट भी है। इसके डिस्काउंट ब्रेकअप की बात करें तो कंपनी 80,000 रुपए का सेल्स डिस्काउंट, 30,000 रुपए का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस देगी। इस तरह ग्राहकों को कुल 1,10,000 रुपए के बेनिफिट मिलेंगे। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 28,02,400 रुपए है।टोयोटा हिलक्स का एक्सटीरियर और इंटीरियर भारतीय बाजार में हिलक्स को डबल-कैब बॉडी स्टाइल के साथ मिलता है। फ्रंट में हिलक्स में एक बड़ा हेक्सागोनल क्रोम ग्रिल और स्वेप्ट-बैक LED हेडलैम्प्स मिलते हैं। पिकअप के अट्रैक्टिव व्हील्स आर्च्स, साइड स्टेप, ...