नई दिल्ली, जनवरी 7 -- अभी तक आपने ऐसे रोबोट वैक्यूम क्लीनर देखें होंगे, जो घर में घूम-घूम कर सफाई तो करते हैं, लेकिन सीढ़ियां नहीं उतर पाते। लेकिन, अब एक टेक कंपनी ने इस समस्या का भी समाधान कर दिया है। दरअसल, रोबोरॉक ने CES 2026 में सारोस रोवर (Saros Rover) नाम का एक रोबोट पेश किया है, जिसे कंपनी दुनिया का पहला पहियों वाला लेग रोबोट वैक्यूम बता रही है। इस कॉन्सेप्ट डिवाइस में इंटीग्रेटेड पहियों वाले दो आर्टिकुलेटेड लिंब हैं, जिससे यह सीढ़ियां चढ़ सकता है और हर सीढ़ी को अलग-अलग साफ कर सकता है, जो पारंपरिक रोबोट वैक्यूम क्लीनर अब तक कभी नहीं कर पाए थे। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें इसे सीढ़ियां चढ़ते, सफाई करते, ढलान से बैलेंस बनाकर उतरते और सपाट सतह पर जंप करते देखा जा सकता है।रोबोट में लगे हैं दो लेग सारोस ...