नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- सिनेमा हॉल जैसे साउंड वाला हेडफोन खरीदने तलाश रहे हैं, तो बोस के नए ऑडियो डिवाइस Bose QuietComfort Ultra headphones (2nd Gen) परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने फिलहाल इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। खास बात यह है कि इसमें सिनेमा मोड भी है, जो यूजर को मूवी-शो देखते समय सिनेमा हॉल जैसा साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसका डिजाइन लगभग पिछले क्यूसी अल्ट्रा मॉडल जैसा ही है, सिवाय बार पर एक स्लीक, पॉलिश्ड फिनिश के, जो हेडबैंड और ईयरकप को जोड़ता है। ईयरकप अभी भी प्लास्टिक के हैं और उन पर सॉफ्ट सिंथेटिक लेदर के कुशन लगे हैं, जिससे इसका लुक पहले से बेहतर हो गया है।हेडफोन की खासियत बाहर से देखने में भले ही यह पहले जैसा लगे, लेकिन अंदर का यह काफी अलग है। नए QC अल्ट्रा हेडफोन लॉसलेस USB-C ऑडियो सपोर्ट करते हैं, जो सीधे ...