उरई, नवम्बर 18 -- शहर से लेकर गांव क्षेत्रों में बने शौचालयों व टॉयलेट का हाल -विश्व टॉयलेट दिवस आज, उद्देश्यों को लगाया जा रहा पलीता -कहीं पर दरवाजों का हाल खराब है तो कहीं, खुदी पड़ी दीवारें फोटो परिचय, 18ओआरआई, 13, सब्जी मंडी में बने पिंक शौचालय में खुला पड़ा बिजली बोर्ड, 14 करमेर रोड के शौचालय का जर्जर दरवाजा, 15, बगल में स्थापित गंदा टॉयलेट, 15, शौचालय का हाल ए नजारा। उरई। संवाददाता आज यानि 19 नवंबर को विश्व टॉयलेट दिवस पड़ रहा है। पर शहर से लेकर गांव क्षेत्रों में नगर पालिका व नगर पंचायत के सहयोग से संचालित होने वाले लाखों से स्थापित टॉयलेट और शौचालयों की हालत खस्ताहाल बनी हुई है। अफसरों की बेरुखी से इनका हाल यह है कि कहीं पर दरवाजे जर्जर है तो कहीं पर दीवारें तक खुदी पड़ी है। सफाई न होने से टॉयलेटों में कीट जमी हुई है। इससे दुर्गंध के ...