नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Indian Bank Ltd Share: सरकारी बैंक इंडियन बैंक के शेयरों में सोमवार, 3 नवंबर को एक बार फिर जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 3% से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस तरह, शेयर ने लगातार 6वें दिन बढ़त का सिलसिला कायम रखा है।पांच साल में 10 गुना उछाल इंडियन बैंक के शेयर ने साल 2024 की शुरुआत से अब तक 70% तक का शानदार रिटर्न दिया है। यह बैंक का लगातार पांचवां वर्ष है जब इसके शेयरों ने पॉजिटिव वार्षिक रिटर्न दर्ज किया है। पिछले पांच सालों में शेयर की वैल्यू 10 गुना से अधिक बढ़ चुकी है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक बेहतरीन मल्टीबैगर साबित हुआ है।मजबूत वित्तीय प्रदर्शन सितंबर तिमाही (Q2 FY25) के नतीजों में इंडियन बैंक ने मजबूत प्रदर्शन किया है। कोर इनकम में सालाना आधार पर 6% की बढ़ोतरी हुई। नेट प्रॉफिट में 1...