नई दिल्ली, जुलाई 7 -- इस मई की शुरुआत में होंडा ने चुनिंदा अमेज (Honda Amaze) ट्रिम की कीमत में 15,000 रुपये की कटौती करके सबको चौंका दिया था। अब, होंडा ने एक बार फिर से ऐसा किया है। जी हां, दिलचस्प बात यह है कि एक वैरिएंट की कीमत में फिर से बदलाव किया गया है। हालांकि, इस बार कटौती पहले की तुलना में बहुत कम है, तो आइए 2025 होंडा अमेज की कीमत पर न्यू अपडेट देखते हैं और जानते हैं कि इस बार आप कितनी बचत कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- 7 समंदर पार मारुति का नाम रोशन करने वाली इस कार पर आया Rs.70000 का डिस्काउंट2025 होंडा अमेज की कीमत में कटौती- पुरानी और न्यू प्राइस लिस्ट इस जुलाई में होंडा अमेज VX CVT की कीमत में 900 रुपये की मामूली गिरावट आई है, जिससे इसकी नई कीमत 9,99,000 रुपये हो गई है। यह अमेज V CVT से 64,100 रुपये ज्यादा है, जिसकी कीमत अभी भी...