नई दिल्ली, अगस्त 3 -- घर या ऑफिस में Broadband लगवाने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें 5000GB डेटा और 200Mbps की तेजतर्रार इंटरनेट स्पीड मिलती है, वो भी 1000 रुपये से कम में। इतना ही नहीं, इस प्लान में ग्राहकों को कई OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है। बता दें कि यह पैसा वसूल प्लान BSNL के पास है। आज हम इसी प्लान के बारे में डिटेल में जानेंगे ...BSNL का 999 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान दरअसल, बीएसएनएल के पास अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ब्रॉडबैंड प्लान है। कंपनी की वेबसाइट पर यह प्लान Fibre Super Star Premium Plus OTT New नाम से लिस्ट है। बीएसएनएल के 999 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में ग्राहकों को 200Mbps की तेजतर्रार इंटरनेट स्पीड के साथ 5000GB (5TB) तक डेट...