पटमदा, जून 16 -- समाज में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके इरादे पक्के और हौसले मजबूत होते हैं। इनकी बदौलत वे कई बुराइयों के खात्मे में जुटे रहते हैं। पटमदा प्रखंड की बिड़रा पंचायत के उपमुखिया गोपाल गोराई की नशामुक्ति के खिलाफ ऐसा ही मुहिम है। नशेडियों ने शुरुआत में नशामुक्ति अभियान के कारण मारकर उनकी टांग तोड़ दी। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी है और करीब 3 साल से लगातार वे अपने गांव बिड़रा को नशामुक्त बनाने में जुटे हैं। 64 वर्षीय गोपाल पंचायत के लोगों की हर समस्याओं के समाधान का प्रयास करते हैं।कई तरह के सेवा का काम किए गोपाल बताते हैं कि 2022 में पंचायत चुनाव के दौरान उपमुखिया बनने के बाद सबसे पहले पंचायत की 43 स्ट्रीट लाइट की मरम्मत अपने खर्च से कराई। इसके बाद धीरे-धीरे लोग उनसे जुड़ने लगे और समस्याएं बताने लगे। उन्होंने निजी खर्च ...