नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- Amazon एक खास चश्मा बना रहा है, जिसमें डिस्प्ले, कैमरा और स्पीकर भी होगा। दरअसल, अमेजन अपने पहले ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) ग्लास डेवलप कर रहा है, जो मेटा के अपकमिंग स्मार्ट ग्लासेस को टक्कर दे सकते हैं। इन AR ग्लास में माइक्रोफोन, स्पीकर और एक कैमरा होने की बात कही गई है। कहा जा रहा है कि एक चश्मा पार्सल डिलीवर करने वाले ड्राइवर्स के लिए होगा, जो उन्हें स्क्रीन पर बताएगा कि पार्सल कहां पहुंचाना है। बता दें कि, सैमसंग और गूगल जैसी अन्य टेक कंपनियां भी AR ग्लास डेवलप कर रही हैं। ऐप्पल के पास विजन प्रो मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है, जिसे जून 2023 में लॉन्च किया गया था, और कंपनी कथित तौर पर AR ग्लासेस पर भी काम कर रही है।अमेजन AR ग्लासेस का कोडनेम 'जेहॉक' रखा गया है मामले से वाकिफ दो लोगों के हवाले से, द इन्फॉर्मेशन ने बताया ...