नई दिल्ली, जून 21 -- बारिश के मौसम में अब टू-व्हीलर को चलाना मु्श्किल नहीं रह गया है। दरअसल, मार्केट में कई ऐसी एक्सेसरीज आ गई हैं जो बाइक को पूरी तरह कवर कर देती है। जिससे बारिश का पानी आपको भीगा नहीं पाता। आसान शब्दों में समझा जाए तो ये आपकी बाइक को दो पहिए वाली कार बना देती हैं। इन कवर्स की कीमतें 1000-1200 रुपए से शुरू हो जाती है। हालांकि, अच्छी कंपनी के कवर्स के लिए थोड़ी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। भारतीय बाजार में ऐसा ही एक कवर SEPAL है। सेपल (SEPAL) को फूल की पंखड़ी का भाग कहा जाता है। इस कवर की खास बात ये है कि ये आपकी बाइक को स्टाइलिश बना देगा। साथ ही, बारिश के साथ ये धूप, धुएं, कचरा जैसी तमाम चीजों से भी बचाता है। ये देखने में काफी प्रीमियम नजर आता है। साथ ही, इसकी बिल्ट क्वालिटी भी काफी शानदार है। इस कवर की सबसे खास बात इ...