मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर जिला स्वास्थ्य विभाग का गजब कारनामा सामने आया है। मामला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय का है। इस कार्यालय से जारी एक पत्र में पीएचसी प्रभारियों को भूत काल में रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। दरअसल, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने 14 नवंबर को एक पत्र जारी कर सभी प्रखंडों में कालाजार के छुपे रोगियों को खोजने का निर्देश दिया था। दिसंबर के तीसरे हफ्ते में कालाजार रोगियों को खोजने का अभियान चलाने का निर्देश पत्र में दिया गया। लेकिन इस अभियान की रिपोर्ट अधिकारी ने अक्टूबर 2024 तक जमा करने का निर्देश दिया। जबकि अभी 2025 चल रहा है। इस पत्र को पढ़कर कई प्रभारी अचरज में पड़ गये। दिलचस्प बात यह है कि पत्र में गलत तारीख दर्ज होने के बाद भी इसमें सुधा...