बस्ती, फरवरी 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति का अज्ञात महिला संग फोटो व वीडियो बनाकर सवा नौ लाख रुपये की ठगने का मामला सामने आया है। खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर शातिरों ने वीडियो डिलीट करने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया। प्रकरण में एसपी अभिनंदन के आदेश पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जिले के गौर थानाक्षेत्र के रहने वाले अजीत कुमार पांडेय ने तहरीर देकर बताया है कि नवंबर 2024 में उनके मोबाइल पर व्हाट्सअप वीडियो कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को दिल्ली का पुलिस अधिकारी बताया। थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर एक वीडियो भेजा। जिसमें उनके वीडियो कॉल की फुटेज को किसी अज्ञात महिला की फोटो व वीडियो के साथ एडिट कर बनाया गया था।...