अलीगढ़, अगस्त 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र के एक शिक्षक की चोरी हुई बाइक को पुलिस तो तलाश नहीं पाई। लेकिन, उसी बाइक के चालान ने सबको चौंका दिया है। मामले में शिक्षक ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बाइक को बरामद कराने की मांग की है। रामघाट रोड स्थित पंचशील कालोनी चिलकौरा निवासी शिक्षक सुशील कुमार भारद्वाज ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि 23 जुलाई को घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक चोरी हो गई थी। आरोपी बाइक को ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। उसी दिन वीडियो साक्ष्य के साथ थाने में तहरीर दी, जहां जल्द कार्रवाई को भरोसा दिया गया। लेकिन, मुकदमा तक नहीं दर्ज किया। वहीं, सात अगस्त को उसी बाइक का चालान कट गया। इससे साफ है कि चोर खुलेआम बाइक को घुमा रहे हैं। यदि पुलिस मुकदमा लिख लेती तो उनका पकड़ा जाना संभव था। उन्होंने आशंक...