शामली, जून 21 -- जिले में शिक्षा विभाग में गजब का खेल चल रहा है। एक और जहां सैकड़ों स्कूलों में बच्चों की संख्या के मुकाबले शिक्षकों की कमी है वहीं कई ऐसे परिषदीय विद्यालय भी है जहां बच्चों की संख्या और शिक्षकों की संख्या बराबर है। कुछ विद्यालय में छात्र संख्या देखी जाए तो एक बच्चे पर एक शिक्षक तैनात है। झिंझाना के सिंगरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में पांच बच्चे पर शिक्षा मित्रों समेत पांच शिक्षक की तैनात किए गए है। जिले में ऐसे चौदह विद्यालय ऐसे है जहां छात्र संख्या पांच से दस तक है। इन स्कूलों में तीन से पांच पांच शिक्षक तैनात है, जबकि नगरीय क्षेत्रों के कई स्कूलों में 100 से डेढ़ सौ छात्र संख्या पर एक भी शिक्षक तैनात नहीं है। केवल एक शिक्षामित्र ही इन बच्चों को पढ़ा रहा है। यह खेल वर्षों से चल रहा है, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। जिले...