मुरादाबाद, जून 20 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर नगर निगम द्वारा अनोखी पहल की गई है। पार्कों व सड़क किनारे लगी योग मुद्राओं वाली मूर्तियां लोगों को योग करने को प्रेरित कर रही हैं। सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है। नगर निगम द्वारा बीच शहर बने कंपनी बाग में योग करती अलग-अलग मुद्राओं की मूर्तियां लगाई गई हैं। पार्क में मार्निंग वाक करने वालों के लिए एंट्री निशुल्क है। बड़ी संख्या में लोग फिट रहने के लिए कंपनी बाग पहुंचते हैं। संजीव कश्यप, विक्की संधू, अतुल मेहरोत्रा, संजय अरोड़ा, संदीप मेहरोत्रा, नितिश सिन्हा, पूजा सिन्हा का कहना है कि वह योग मुद्राओं वाली मूर्तियां बहुत काम की हैं। योग की अलग-अलग मुद्राएं देखकर आसानी से योग सीखा जा सकता है। इसी प्रकार कांठ रोड पर एसपी सिटी आफिस के सामने 10 मूर्तियां, 10 आसन करती हुई बनाई गई हैं। उष...