बिहारशरीफ, मार्च 3 -- गजब : जांच में हुआ खुलासा, स्कूल में नामांकन 685, तो उपस्थिति मात्र 363 एसडीओ ने मॉडल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण बीईओ को जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का दिया आदेश 2 पीडीएस दुकानों की भी हुई जांच, दोनों दुकानदारों से जवाब-तलब फोटो: एसडीओ जांच : शहर के मॉडल स्कूल का सोमवार को निरीक्षण करते एसडीओ काजले वैभव नितिन। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सोमवार को सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन ने शहर के विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र व जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले कमरूद्दीनगंज स्थित आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय खुला पाया गया। लेकिन, 685 के नामांकन के विरुद्ध छात्रों की मौजूदगी महज 363 थी। विद्यालय में चारों तरफ गंदगी का अंबार पाया गया। शौचालय का दरवाजा भी टूटा हुआ था। बच्चों के खाने के...