बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा, कार्यालय संवाददाता। बीते 31 अक्टूबर को जिले भर में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई थी। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी व कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी भी शामिल हुए थे। उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क (नवाब टैंक) में जिस पौधे को रोपा था वह जिम्मेदारों की अनदेखी से सूख गया है। जिले में पौधरोपण अभियान उत्सव और धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन रखवाली को कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसा ही प्रभारी मंत्री के मामले में कर दिया गया। वन विभाग ने कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी, राज्यमंत्री रामकेश निषाद, पूर्व सांसद आरके पटेल समेत तमाम भाजपा नेताओं से आंवले का पौधा रोपित करवा दिया ।उस दिन तो उस पर पानी डाला गया लेकिन वन विभाग ने उसके बाद कोई देखभाल नहीं की। उधर चर्चा यह भी है कि वन विभाग...