बुलंदशहर, मई 23 -- कूड़ा निस्तारण के लिए ग्राम पंचायतों में लाखों रुपये की लागत से बने गए ठोस तरल अपशिष्ठ केंद्रों में कूड़ा निस्तारण के बजाय अब उनका उपयोग दूसरे कार्यों में लिया जा रहा है। अरनियां ब्लॉक के गांव सैडा फरीदपुर में बने आरआरसी केंद्र में कुछ लोगों ने किराना की दुकान ही खोल ली है। ब्लॉक स्तरीय अफसरों के सामने यह सब खेल हो रहा है। केंद्र में बनी किराना की दुकान के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला खुला है। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान व अन्य ब्लॉक अफसरों को इसके बारे में पता है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। डीपीआरओ ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ग्राम पंचायतों में कूड़े का निस्तारण कराने के लिए सभी गांवों में लाखों रुपये की लागत से ठोस तरल अपशिष्ठ केंद्र बनाए गए ...