हल्द्वानी, जुलाई 24 -- हल्द्वानी। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय कन्या स्नातकोत्तर वाणिज्य महाविद्यालय में बीकॉम ऑनर्स पाठ्यक्रम में शिक्षकों की भारी कमी छात्राओं के भविष्य पर सवाल खड़े कर रही है। आवश्यक प्राध्यापकों की अनुपस्थिति से छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कंप्यूटर एप्लीकेशन इन बिजनेस और बिजनेस मैथमेटिक्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों के लिए स्थायी शिक्षकों के अभाव से छात्राएं परेशान हैं। स्थिति ये है कि जिस कम्प्यूटर एप्लीकेशन इन बिजनेस एवं बिजनेस मैथमेटिक्स विषय को पढ़ाने के लिए बीकॉम आनर्स की पढ़ाई करने वाले प्राध्यापक की आवश्यकता होती है। उसमें बिजनेस मैथमेटिक्स कॉलेज गणित विषय के प्राध्यापक पढ़ा रहे हैं। जबकि कंप्यूटर एप्लीकेशन इन बिजनेस विषय के लिए स्थाई शिक्षक की तैनाती न होने पर अस्थाई शिक्षक छात्राओं को पढ़ाई करा रहे हैं। ये ...