कौशाम्बी, जनवरी 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। नए वर्ष की शुरुआत होने के पहले दो दिन शराब की दुकानों का समय एक घंटा बढ़ाने से जमकर शराब की बिक्री हुई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नव वर्ष का स्वागत में शौकीनों ने एक करोड़ की शराब पी। इसमें भी सबसे आगे अंग्रेजी के शौकीन रहे। वर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर शराब की अच्छी खासी बिक्री का अंदाजा प्रशासन को पहले से लग गया था। इसे देखते हुए इस बार नव वर्ष शुरू होने के दो दिन पूर्व आबाकारी विभाग द्वारा दुकानों का समय रात में एक घंटा बढ़ा दिया था। इस मौके का शराब के शौकीनों ने जमकर फायदा उठाते हुए देर रात तक जाम छलकाया। विभागीय आंकड़ों पर जाएं तो अंग्रेजी शराब के शौकीनों ने सबसे अधिक इन दो दिनों में खरीदारी करते हुए 73.32 लाख रुपया खर्च कर नव वर्ष का स्वागत किया। इतना ही नहीं देसी वाले भी कुछ कम नजर आये। वह भी 1...