सहारनपुर, अगस्त 18 -- हिमाचल प्रदेश के एक आभूषण विक्रेता के साथ ऐसा वाकया हुआ है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। आलमपुर के ठाकुरद्वारा निवासी दुकानदार सुभाष को एक मैसेज मिला कि उनकी स्कूटी (HP 56A 3920) का चालान सहारनपुर में कर दिया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चालान का कारण सीट बेल्ट न पहनना बताया गया है। जब सुभाष ने ऑनलाइन चालान की डिटेल देखी तो पाया कि मामला सहारनपुर के सीजेएम कोर्ट में भेजा जा चुका है। पीड़ित सुभाष का कहना है कि वह अपनी स्कूटी के साथ कभी सहारनपुर गए ही नहीं। उन्होंने इस बारे में स्थानीय चौकी आलमपुर में शिकायत भी दर्ज कराई, जहां उन्हें यूपी पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी गई। उनका कहना है कि इससे पहले भी क्षेत्र में एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल का चालान धर्मशाला में कर दिया गया था, जबकि वह गाड़ी घर में खड़ी थी। इस म...