सिद्धार्थ, सितम्बर 19 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए धान खरीद घोटाले में काफी गड़बड़झाला हुआ है। बिना जिले में आए ट्रक से धान की ढुलाई हो गई, जिस समय धान की ढुलाई ट्रक यहां कर रही थी उसी समय वह बिहार से बालू लेकर वारणसी भी पहुंच गई! जी हां यह हम नहीं कह रहे हैं यह एसआईटी की जांच में सामने आया है। इतना ही नहीं दो से चार मिनट के अंदर एक ट्रक धान की बारियां लेकर 70 किमी दूर पहुंचाने गया और वापस भी आ गया। इसके बाद वहीं ट्रक दूसरी जगह धान की बोरियां पहुंचाने निकल गया। दरअसल सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान खरीद में 11 करोड़ के घोटाले का मामला पकड़ में आया था। मामले में पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व एकाउंटेंट उमानंद उपाध्याय सहित आधा दर्जन केंद्र प्रभारि...