अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेशभर में बोगस फर्मों के खिलाफ जीएसटी विभाग शिकंजा कस रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को टीम ने ऐसा फर्जीवाड़ा पकड़ा जो कागजों में ही व्यापार दिखाकर 1.80 करोड़ का जीएसटी रिफंड भी ले गई। जिस जगह पर फैक्ट्री संचालित होना दर्शाया गया था, वहां पर खेत मिला। मामले में जीएसटी की ओर से थाना गोंडा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जीएसटी अधिकारियों के अनुसार, जालसाजों ने केवल कागजों पर फर्जी फर्में बनाकर, फर्जी बिल प्रदर्शित किए और विभाग से करोड़ों रुपये का आईटीसी ले लिया। जिस पते पर फैक्ट्री दिखाई गई थी, वहां मौके पर खेती हो रही थी। जिसके नाम से यह फर्जी फर्म चल रही थी, वह व्यक्ति दिल्ली में रह रहा था बोगस फर्म का मालिक ब्रजेश कुमार पचौरी, भमरौला गोंडा, अलीगढ़ है। इनके द्वारा बीपी सर्विसेस के नाम से फर्म ...